उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के अंतिम दिन हेमा मालिनी का रोड-शो जारी - road show hema malini

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसी क्रम में लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी है. शहर में विशाल जनसंपर्क और रोड शो के जरिए लोंगों से बीजेपी को अधिक से अधिक वोट देने की बात कह रही हैं.

लोकसभा चुनाव

By

Published : Apr 16, 2019, 2:24 PM IST

मथुरा: लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को मथुरा सीट से प्रत्याशी हेमा मालिनी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शहर में विशाल जनसंपर्क और रोड शो के जरिए हेमा मालिनी लोंगों से बीजेपी को अधिक से अधिक वोट देने की बात कह रही हैं.

हेमा मालिनी कर रही हैं रोड शो.


⦁ 18 अप्रैल को मथुरा जनपद में मतदान होना है.
⦁ दूसरे चरण में प्रदेश के आठ सीटों पर चुनाव होना है. मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी उम्मीदवार है. वही कांग्रेस से राज बब्बर में मैदान में हैं.
⦁ हेमा मालिनी ने शहर के मसानी चौराहे से रोड शो शुरू किया.
⦁ इस रैली में प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बाइक पर नजर आए तो बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए.


दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज शाम बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसी क्रम में मथुरा में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी शहर में रोड शो के जरिए बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील कर रहे है. हेमा मालिनी ने गाड़ी पर से लोगों का अभिवादन करते हुए बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की. वही ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बाइक पर सवार होकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. बलदेव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश ट्रैक्टर चलाते हुए लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगे.


बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी से बात की गई तो कहा मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. मथुरा से बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में जो जीत मिली 2019 में भी उससे ज्यादा जीत मिलेगी. मुझे मथुरा की जनता पर भरोसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details