संतकबीर नगर : आगामी 12 मई को संतकबीर नगर की लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता और स्टार प्रचारक जनसभाओं को संबोधित करने में लगे हैं. इसी क्रम में भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी संतकबीर नगर पहुंचीं और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ के पुल बांधे तो विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.
संतकबीर नगर : विपक्षियों पर जमकर बरसीं हेमा मालिनी - हेमा मालिनी ने जनसभा को किया संबोधित
देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, कहीं मतदान हो चुका है तो कहीं होना बाकी है. अपनी पार्टी को जिताने के लिए राजनीतिक दलों के बड़े नेता और स्टार प्रचारक जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा सांसद हेमा मालिनी जनसभा को संबोधित करने संतकबीर नगर पहुंचीं.
जनसभा को संबोधित करतीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी.
जानें संबोधन की मुख्य बातें
- बुधवार को भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी संतकबीर नगर पहुंचीं.
- उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य इंटर कॉलेज प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
- मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ देश का सम्मान बढ़ाया है, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है.
- उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पुलवामा हमले का जवाब सिर्फ 13 दिनों में दिया है, जिससे विरोधी दलों को बहुत चोट लगी है.
- कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार, अनाचार और अत्याचार ही हो रहा था.
- उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
Last Updated : May 8, 2019, 8:57 PM IST