उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गरीबों के दुख-दर्द को अच्छी तरह जानते हैं पीएम मोदी : हेमा मालिनी - हेमा मालिनी ने जनसभा को किया संबोधित

देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. कहीं मतदान हो चुका है तो कहीं होना बाकी है. अपनी पार्टी की जीत के लिए बड़े नेता और स्टार प्रचारक जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा सांसद हेमा मालिनी जनसभा को संबोधित करने कुशीनगर पहुंचीं.

जनसभा को संबोधित करतीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी.

By

Published : May 8, 2019, 11:56 PM IST

कुशीनगर : भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी जनसभा को संबोधित करने कुशीनगर पहुंची. इस दौरान जहां उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांधे तो वहीं विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील भी की.

जनसभा को संबोधित करतीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी.
  • भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी बुधवार को कुशीनगर पहुंचीं.
  • इस दौरान उन्होंने कुशीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
  • जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी खास जाति, धर्म और वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है, वह हम सब की पार्टी है.
  • उन्होंने कहा कि मोदी जी ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है. मोदी जी ने महिलाओं के लिए उज्जवला योजना की शुरुआत की. किसानों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है.
  • मोदी जी के गरीब परिवार से होने से वह गरीबों के दुख-दर्द को अच्छी तरह जानते हैं.
  • विरोधी दल चाहते हैं कि मोदी जी दोबारा न आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details