उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात - उत्तर प्रदेश समाचार

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज वाराणसी में थे और उन्होंने बनारस को 9 नई एंबुलेंस की सौगात दी उनका कहना था कि एम्बुलेंस की संख्या बढ़ने के बाद किसी को भी अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. एंबुलेंसे के समय पर न पहुंचने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह देखना जरूरी की 108 नंबर पर फोन गया कि नहीं.

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

By

Published : Jun 29, 2019, 11:26 PM IST

वाराणसी:उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से सरकार एंबुलेंस की नई सौगात दे रही है. कहीं व्हीलचेयर और नए अस्पतालों का निर्माण करवा कर रही है. वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था को आईना दिखाने का काम कई ऐसी तस्वीरें भी कर रही हैं जो मानवता को शर्मसार कर दें.

शामली में एंबुलेंस के न मिलने पर मरीज को ट्रॉली पर अस्पताल ले जाने का मामला हो या फिर लखीमपुर खीरी में अपने मासूम बच्चे की मौत के बाद शव वाहन का इंतजार करते पिता के इधर-उधर भटकने का. इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अगर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं तो यह भी देखना जरूरी है कि क्या 108 नंबर यानी एंबुलेंस सेवा को सूचना दी गई थी या नहीं?

स्वास्थ्य मंत्री ने बनारस को दी 9 एंबुलेंस.


स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा-

  • वाराणसी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बनारस को 9 नई एंबुलेंस की सौगात दी.
  • उन्होंने कहा कि किसी को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
  • सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से लगातार काम कर रही है.
  • एंबुलेंस की संख्या इसलिए बढ़ाई जा रही है कि ताकि सभी को एंबुलेंस समय पर मुहैया हो सके.

समय पर एंबुलेंस न मिलने के मामले सामने आने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में यह देखना जरूरी है कि क्या 108 नंबर यानी एंबुलेंस सेवा को फोन किया गया था या नहीं. उन्होंने यह भी कहा यह संवेदनशील सरकार है. हमें जहां कार्रवाई करने की जरूरत होती है हम करते भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details