उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: मलेरिया से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, 5 ब्लॉकों को किया चिन्हित - malaria disease

यूपी के बदायूं जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया रोग की रोकथाम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने उन ब्लॉकों को चिन्हित कर लिया है, जहांं मरेलिया के सबसे ज्यादा मरीज सामने आते हैं.

etv bharat
बदायूं में मलेरिया से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

By

Published : Jun 4, 2020, 9:30 AM IST

बदायूं:जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया से लड़ने के लिए कमर कस ली है. जिले में 5 ब्लॉकों को चिन्हित किया गया है. ये लह ब्लॉक हैं जहां हर साल मलेरिया के सबसे ज्यादा मामले आते हैं.

जिले में मलेरिया रोग एक गंभीर समस्या है. हर साल मलेरिया से कई लोगों की मौत हो जाती है. इस बार स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है. बता दें कि जिले में पांच ब्लॉकों को चिन्हित किया गया है, जहां मलेरिया के सबसे ज्यादा मामले आते हैं. वहीं इन ब्लॉकों पर एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है. जो पांचों ब्लॉकों में नजर रखेगा.

इसके साथ ही इन जगहों पर कीटनाशक का छिड़काव भी शुरू कर दिया गया है ताकि मलेरिया का मच्छर न पनप सके. वहीं इस पूरे मामले पर सीएमओ यशपाल सिंह ने बताया कि मलेरिया रोग जिले के लिए एक गंभीर समस्या है. इसलिए 5 ब्लॉकों को चिन्हित कर वहां एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है, जो सभी ब्लॉकों पर नजर रखेगा. इसके साथ ही तालाब में कंबुसिया मछली डाली गई हैं. जो मच्छरों के लार्वा को खाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details