उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 278 लोगों की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव - covid 19 latest update

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 278 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 21 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

etv bharat
राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष

By

Published : Apr 6, 2020, 10:29 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए आंकड़ों में बताया कि अब तक प्रदेश भर में 278 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई है. इनमें ज्यादातर मामले नोएडा के हैं.
किस जिले में कितने मरीज:-

जिलामरीजों की संख्या
नोएडा58
मेरठ33
आगरा47
लखनऊ17
गाजियाबाद23
सहारनपुर13
बरेली6
बुलंदशहर5
बस्ती5
जिलामरीजों की संख्या
पीलीभीत 2
वाराणसी 7
गाजीपुर 5
मुरादाबाद 1
आजमगढ़ 4
फिरोजाबाद 4
कानपुर 7
जौनपुर 3
शामली 9
जिलामरीजों की संख्या
पीलीभीत2
वाराणसी7
गाजीपुर5
मुरादाबाद1
आजमगढ़4
फिरोजाबाद4
कानपुर7
जौनपुर3
शामली9
जिलामरीजों की संख्या
प्रतापगढ़2
लखीमपुर खीरी4
बागपत1
हरदोई1
शाहजहांपुर1
हापुड़3
बांदा2
महाराजगंज6
हाथरस4
जिलामरीजों की संख्या
मिर्जापुर2
औरैया4
बाराबंकी1

वहीं आज गाजियाबाद में 9, लखनऊ में 7, आगरा में तीन, मेरठ में 8, शामली में तीन, वाराणसी में दो, लखीमपुर खीरी में तीन, हापुड़ में दो, गाजीपुर में दो, रायबरेली में दो, औरैया और बाराबंकी में एक-एक मरीज मिले हैं.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अब तक 2886 लोगों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण मिले हैं, जिनमें से अब तक 19434 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 60, 985 लोग लौटे हैं, जिसमें से यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 26369 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

वहीं आगरा के 8, गाजियाबाद के 3, नोएडा के 8 और लखनऊ तथा कानपुर के एक-एक व्यक्ति समेत 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश के बस्ती, वाराणसी और मेरठ जिले में अब तक एक-एक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details