अमेठी:अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन किया.
अमेठी: स्मृति ईरानी के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया हवन-पूजन - स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से सांसद स्मृति ईरानी के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन-पूजन किया गया. दरअसल स्मृत ईरानी कोरोना संक्रमित हैं.
![अमेठी: स्मृति ईरानी के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया हवन-पूजन etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:16:17:1604324777-up-ame-01-bjp-workers-prays-for-smriti-iranis-better-health-dry-upc10130-02112020191312-0211f-1604324592-850.jpg)
स्मृति ईरानी के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया गया हवन-पूजन
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिले के मुसाफिरखाना विकासखंड के दादरा गांव स्थित मां देवी हिंगलाज के मंदिर में उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन- पूजन कर फल वितरित किए. इस अनुष्ठान का आयोजन भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य हरि शंकर दूबे ने अपने परिवार के साथ किया.