उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनावः मॉक ड्रिल कर पुलिस ने परखी अपनी तैयारियां - हरदोई न्यूज

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से पूरे देश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसके साथ ही संतकबीरनगर जिले की पुलिस ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आगामी होली के त्यौहार और लोकसभा चुनाव को लेकर बलवा ड्रिल रिहर्सल की गयी.

मॉक ड्रिल के बहाने पुलिस ने परखी अपनी तैयारियां

By

Published : Mar 17, 2019, 9:57 AM IST

हरदोई:लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर हरदोई पुलिस ने दंगे और भीड़ से निपटने के लिए बलवा ड्रिल का आयोजन किया. बलवा ड्रिल के आयोजन के दौरान पुलिस के थानेदारों की तब पोल खुल गई. जब उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के थानेदारों द्वारा टीयर गन के गोली निशाने की बजाय दूसरी तरफ गिरने लगी. इस दौरान उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के थानेदारों द्वारा टीयर गन के गोले निशाने की बजाय दूसरी तरफ गिरने के बाद पुलिस अधिकारी नसीहत देते नजर आए. यह गनीमत जरूर रही कि थानेदारों के गोले भले ही इधर-उधर गिरे लेकिन एयर गन चलाने और टियर गैस के गोले फेंकने में पुलिस के थानेदार कामयाब जरूर दिखे.

मॉक ड्रिल के बहाने पुलिस ने परखी अपनी तैयारियां

पुलिस अधीक्षक पूर्वी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देश पर हुई ड्रील:-


इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया की लोकसभा चुनाव को देखते हुए मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण रखा गया था. किसी भी कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए हम लोग तैयार हो सकें. इनका मनोबल ऊंचा रखने के लिए साथ ही साथ इनको जो कायदे कानून है उनको बताया गया है. इन सभी को चुनावी मोड में लाया जा रहा है ताकि चुनाव की तैयारियों को लेकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें. ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी मुस्तैदी दिखाई जा रही है. पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और इसके लिए जोर शोर से तैयारियां भी की जा रही हैं जिसके लिए पुलिस अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं.

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तैयारी कर रही है. चुनाव के दौरान होने वाली किसी अनहोनी से निपटने की भी तैयारी कर रही है. पुलिस लाइन परिसर में जिले के सभी थानों की पुलिस को एकत्र किया गया और उनसे मार्क ड्रिल कराते हुए एएसपी पूर्वी कुं. ज्ञानंजय सिंह ने टिप्स भी दिए. इस दौरान पुलिस कर्मियों को भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने का प्रशिक्षण देने के साथ ही आग लगने पर उसे किसी प्रकार बुझाया जाता है. इन सभी की जानकारी दी गई. थाना प्रभारियों से भी आंसू गैस के गोले दगवाए गए. जिससे जरूरत पड़ने पर वह भी आंसू गैस छोड़ सके. जिससे भीड़ को भगाया जा सके. इस दौरान एएसपी पश्चिमी, सीओ सिटी, सीओ बघौली, हरियावां समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details