उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोईः डीएम-एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से घरों में रहने की अपील

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने शहरवासियों से रात्रि कर्फ्यू का पालन करने की भी अपील की.

flah march in hardoi.
हरदोई जिले में निकाला गया फ्लैग मार्च.

By

Published : May 25, 2020, 4:25 AM IST

हरदोईः जिले में रात्रि कर्फ्यू का अनुपालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शाम 7 बजे के बाद घरों में ही रहने की अपील की.

लोगों से घरों में रहने की अपील
डीएम पुलकित खरे और एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में जिले की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई. दरअसल शासन का निर्देश है कि रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा और प्रशासन द्वारा रात्रि कर्फ्यू का अनुपालन कराया जाए. रात्रि कर्फ्यू के तहत शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लोग अपने घरों में रहेंगे. सिर्फ आकस्मिक सेवाओं के लिए ही छूट रहेगी. इस दौरान आला अधिकारियों ने ईद के त्योहार को लेकर शहर के हालातों का भी जायजा लिया.

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि शासन का निर्देश है कि रात्रि गश्त जारी रहेगा और सोमवार को ईद भी है. लिहाजा रात्रि गश्त का अनुपालन कराने और लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें घरों में रहने के लिए कहा गया है. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details