लखनऊ: हिंदुस्तान में हज के पाक सफर पर सबसे ज्यादा हाजी उत्तर प्रदेश से इस साल जाएंगे. सऊदी हुकूमत की ओर से हज पर जाने वाले भारतीयों का कोटा बढ़ाए जाने से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश के हाजियों को मिला है.
- इस साल यूपी से तकरीबन 33,900 हज यात्री हज के सफर पर रवाना होंगे.
- इसमें 99 बिना मेहरम के जाने वाली महिलाएं भी शामिल होंगी.
- इन यात्रियों की सेहत के मद्देनजर एक निजी संस्था और यूपी हज समिति की निगरानी में फ्री मेडिकल किट हाजियों को दी जाएगी.
- इसमें हाजियों की सहूलियत के लिए जरूरी दवाइयां होंगी.