उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: हज यात्रियों को मिलेगी फ्री मेडिकल किट - उत्तर प्रदेश समाचार

हज यात्रियों को बेहतर सहूलियत देने के मकसद से हर साल की तरह इस साल भी यूपी के हाजियों को फ्री मेडिकल किट प्रदान की जाएगी. इसका मकसद हाजियों को हज के दौरान स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचाना है. यह किट लखनऊ स्थित हज हाउस से एक निजी संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी.

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति

By

Published : Jun 26, 2019, 1:10 PM IST

लखनऊ: हिंदुस्तान में हज के पाक सफर पर सबसे ज्यादा हाजी उत्तर प्रदेश से इस साल जाएंगे. सऊदी हुकूमत की ओर से हज पर जाने वाले भारतीयों का कोटा बढ़ाए जाने से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश के हाजियों को मिला है.

यूपी से जाएंगे सबसे ज्यादा हज यात्री.
  • इस साल यूपी से तकरीबन 33,900 हज यात्री हज के सफर पर रवाना होंगे.
  • इसमें 99 बिना मेहरम के जाने वाली महिलाएं भी शामिल होंगी.
  • इन यात्रियों की सेहत के मद्देनजर एक निजी संस्था और यूपी हज समिति की निगरानी में फ्री मेडिकल किट हाजियों को दी जाएगी.
  • इसमें हाजियों की सहूलियत के लिए जरूरी दवाइयां होंगी.

उत्तर प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं यूपी के अजमीने हज के लिए बनारस, दिल्ली और लखनऊ से फ्लाइट रवाना होंगी. इसमें लखनऊ से 21 जुलाई को पहली फ्लाइट अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details