सहारनपुर: जिले में हसनपुर चौक के नाम को लेकर गुर्जर आर्मी में भारी रोष है. शनिवार को वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुर्जर आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हसनपुर चौक पर गुर्जर आर्मी के पोस्टर चस्पा कर दिए. वहीं माहौल खराब होता देख पुलिस-प्रशासन ने गुर्जर आर्मी के पोस्टर को तत्काल हटवा दिया.
सहारनपुर: गुर्जर आर्मी ने हसनपुर चौक पर नाम लिखने की दी चेतावनी - सहारनपुर की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हसनपुर चौक के नाम को लेकर गुर्जर आर्मी में भारी रोष है. गुर्जर आर्मी ने चेतावनी दी है कि वह चौक पर गुर्जर आर्मी का नाम लिखेगी.
गुर्जर आर्मी का पोस्टर हटवाती पुलिस.
गौरतलब है कि हसनपुर चौक के नामकरण को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है. पोस्टर उतरवाने के बाद गुर्जर आर्मी ने 9 नवंबर को चौक पर गुर्जर आर्मी लिखने की चेतावनी दी. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो में गुर्जर आर्मी अध्यक्ष चौ. वीरेंद्र गुर्जर यह कहते नजर आ रहे हैं कि हम चौक पर गुर्जर आर्मी का नाम लिखेंगे. अगर किसी में हिम्मत हो तो हमें रोक लें.