देहरादून: उत्तराखंड के औली में हो रही गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में बॉलीवुड-हॉलीवुड समेत तमाम हस्तियां पहुंची हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार देर शाम योग गुरु स्वामी रामदेव भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे. इसके बाद शनिवार सुबह बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने शादी में आए मेहमानों, दूल्हा-दुल्हन और आईटीबीपी जवानों को योग करवाया.
बाबा रामदेव ने रॉयल वेडिंग में मेहमानों को कराया योग. योग गुरु स्वामी रामदेव के लिए बाकायदा एक पूरा मंच शादी में सजाया गया था. वहीं स्वामी रामदेव ने भी वादा किया था कि महाराष्ट्र में योग दिवस का कार्यक्रम खत्म करने के बाद वो सीधे औली पहुंचेंगे. अपने वादे के मुताबिक बाबा रामदेव शुक्रवार शाम शादी समारोह में पहुंचे और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया.
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड पहुंचे NSA अजीत डोभाल ने कुलदेवी के मंदिर में की जानें कौन सी पूजा?
वहीं इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि गुप्ता परिवार के साथ उनका संबंध बीते दो दशकों का है. उन्होंने उत्तराखंड में इतनी बड़ी शादी करके उत्तराखंड का नाम विश्व में पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि इस शादी में जिस तरह से धर्म आस्था की गंगा बह रही है वह काबिले तारीफ है, क्योंकि इतनी बड़ी शादी में न कोई हुड़दंग है और न ही किसी तरह का शोर शराबा.
बाबा रामदेव ने दूल्हा-दुल्हन को कराया योग. उन्होंने कहा कि परिवार वाले बड़ी शांति से इस शादी को संपन्न करा रहे हैं. स्वामी रामदेव ने कहा कि इस शादी से उत्तराखंड की छवि बदलेगी और इस तरह के आयोजन और भी होंगे.