हमीरपुर: 20 रुपये को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई की खदान कर्मचारी ने ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक और एसडीएम समेत भारी फोर्स पहुंचा.
हमीरपुर: 20 रुपये के लेन-देन में कर्मचारी ने ड्राइवर को मारी गोली - कर्मचारी ने ड्राइवर को मारी गोली
हमीरपुर के मौरंग खदान में 20 रुपये को लेकर गार्ड ने ड्राइवर को गोली मार दी. मौरंग खदान के मैनेजर समेत आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. ड्राइवर को गोली मारने के बाद मौरंग खदान कर्मचारी मौके से फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला
- मामला सिसोलर थाना क्षेत्र के भुलसी गांव की है.
- 20 रुपये को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई.
- कहासुनी के बाद मौरंग खदान के कर्मचारी ने ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी.
- मौरंग खदान के मैनेजर समेत आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
- ड्राइवर को गोली मारने के बाद मौरंग खदान कर्मचारी मौके से फरार हो गया.
उन्नाव निवासी अरुण कुमार ट्रक में सिसोलर थाना क्षेत्र के भुलसी गांव स्थित खदान संख्या तीन में मौरंग भरवाने गए थे. गुरुवार वह ट्रक में मौरंग भरवाकर खदान से ऊपर आया. तभी लेवलिंग कराने के लिए मौरंग खदान का गार्ड बिहारी उससे 50 रुपये मांगने लगा. जबकि ड्राइवर अरुण उसे 30 रुपये दे रहा था. महज 20 रुपये को लेकर उपजा विवाद देखते-देखते इतना गंभीर हो गया कि गार्ड बिहारी ने अपना आपा खोते हुए ट्रक पर फायर झोंक दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौरंग खदान के मैनेजर समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
-हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक