उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा : बसपा विधायक के पार्टी में शामिल होने पर बिफरे BJP विधायक जीएस धर्मेश - बीजेपी विधायक

बसपा से दो बार विधायक रह चुके गुटियारी लाल दुबेश के मंगलवार को भाजपा में शामिल होने पर आगरा के भाजपा विधायक जीएस धर्मेश ने उनका विरोध जताया है. उन्होंने गुटियारी लाल दुबेश पर बसपा कार्यकाल में विधायक निधि में घोटाला कर स्कूलों को देने का आरोप लगाया.

बीजेपी विधायक ने जाहिर की नाराजगी.

By

Published : Mar 13, 2019, 12:19 PM IST

आगरा :बसपा से दो बार विधायक रह चुके गुटियारी लाल दुबेश के मंगलवार को लखनऊ में भाजपा में शामिल होने पर आगरा के भाजपा विधायक जीएस धर्मेश ने उनका विरोध जताया है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने यह कदम उठाया है, लेकिन पार्टी को कोई फायदा नहीं होना है. उन्होंने बसपा पूर्व विधायक पर तमाम आरोप भी लगाए हैं.

बीजेपी विधायक ने जाहिर की नाराजगी.

बता दें कि आगरा पश्चिम विधानसभा और आगरा छावनी से बसपा विधायक रह चुके गुटियारी लाल दुबेश मंगलवार को लखनऊ में भाजपा में शामिल हो गए. उनके चिर प्रतिद्वन्द्वी रहे भाजपा के आगरा छावनी विधानसभा के विधायक जीएस धर्मेश इससे नाखुश दिखाई दे रहे हैं. पूर्व में गुटियारी लाल ने जीएस धर्मेश से हारने के बाद उन्होंने उनपर वोट में धांधली का आरोप लगाया था. उनकी शिकायत पर 30 हजार फर्जी वोटरों के नाम लिस्ट से हटाए गए थे, जिसके बाद इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने काफी अंतर से बसपा विधायक को हराकर उनकी कुर्सी पर कब्जा जमाया था.

जीएस धर्मेश ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनने के लिए ऐसा कर रहा है और उनसे भविष्य के लिए कोई वादा नहीं किया गया है. वो भाजपा की लहर देखकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने गुटियारी लाल दुबेश पर बसपा कार्यकाल में विधायक निधि में घोटाला कर स्कूलों को देने का आरोप लगाया. उन्होंने साफ कहा कि इनसे पार्टी को कोई फायदा नहीं होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details