उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमेठी: दूल्हे और उसके पिता की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - corona patients in amethi

यूपी के अमेठी से बाराबंकी दुल्हन विदा कराने जा रहे दूल्हे और उसके पिता की रास्ते में ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन दूल्हे सहित बारातियों के संपर्क में आए लोगों की चेन तैयार करने में जुट गया है.

amethi news
दूल्हे और पिता की रिपोर्ट आई कोविड पॉजिटिव, मचा हड़कंप.

By

Published : Jun 21, 2020, 8:19 PM IST

अमेठी: जनपद में शुक्रवार की देर रात एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. यहां बारात लेकर दुल्हन विदा कराने जा रहे दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इतना ही नहीं दूल्हे का पिता भी कोरोना पॉजिटिव निकला. इससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.

शुक्ल विकासखंड स्थित बरसंडा गांव में दिल्ली से आए शख्स की बारात बाराबंकी स्थित कस्बा हैदरगढ़ के पूरे मितई वार्ड में जा रही थी. अभी बारात रास्ते में ही थी कि दूल्हे और उसके पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकल आई, जिससे बारातियों के साथ घरातियों में भी हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर दूल्हे और उसके पिता सहित 10 लोगों को गौरीगंज जिला अस्पताल ले आई. ये सभी लोग कुछ दिन पहले ही दिल्ली से वापस अमेठी स्थित अपने घर आए थे. 16 जून को इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

दूल्हे और उसके पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से अमेठी से लेकर बाराबंकी युवक की ससुराल तक हड़कंप मचा हुआ है. वहीं दूल्हे और बारातियों के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. खबर मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूल्हे को गाड़ी में ही बैठाकर चिकित्सालय रवाना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details