कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में दूल्हे के नशे में होने की बात सुनकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. नशे बाजी को लेकर शादी में दोनों पक्षों में मारपीट हुई. मामला बढ़ता देख लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गई. जहां घंटों समझाने के बाद भी बिना दुल्हन बरात वापस लौट गई.
कानपुर: दूल्हे के नशे में होने की बात सुनकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार - दुल्हन ने शादी से किया इनकार
कानपुर में बरात लेकर पहुंचे दूल्हा और दुल्हन पक्ष में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट की खबर सुनते ही दुल्हन को पता चला कि दूल्हा नशे में है. इससे निराश दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया.
घटना चकेरी थाना क्षेत्र स्थित श्याम नगर के एक गेस्ट हाउस में शादी की रस्में चल रही थी. द्वारचार के समय जनजातियों और बारातियों में मारपीट शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार नशे में धुत बारातियों ने लड़की पक्ष वालों से अभद्रा की.
जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए. मारपीट की खबर लगते ही दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. समझाने के बाद भी दुल्हन नशेबाज दूल्हे के शादी नहीं करने की जिद पर अड़ी रही. मजबूरन दूल्हे को बिना दुल्हन लिए बरात वापस ले जाना पड़ा.