उन्नाव: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान नगर में जनसभा के बाद बाजपाई खेड़ा गांव में मन की बात कार्यक्रम आयोजित कर चौपाल में शिरकत की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चौपाल के दौरान ज्यादा समय राजनाथ सिंह ने गांव के मन की बात की जगह अपने मन की बात कही. उन्होंने कहा कि चौपाल में भी एयर स्ट्राइक को लेकर उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान नगर के बाजपाई खेड़ा में आयोजित गांव के मन की बात चौपाल जैसे ही पहुंचे ग्रामीणों को लगा कि आज गृह मंत्री उनके मन की बात सुनेंगे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राजनाथ सिंह ने चौपाल के दौरान लोगों के सामने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाना शुरू कर दिया.
जानकारी देते हमारे संवाददाता. वहीं लोगों ने जब अपनी समस्या सुनानी शुरू की तो राजनाथ सिंह ने अपने मन की बात कहते हुए कार्यक्रम को समाप्त करते हुए लोगों से अपनी समस्याएं लिखकर अवगत कराने को कहा. वहीं कार्यक्रम के बाद लोगों में मन की बात न सुनने को लेकर काफी रोष नजर आया. लोगों ने गांव की सारी समस्याएं गिनाई हालांकि लोगों का कहना है कि राजनाथ सिंह ने गांव के मन की बात तो नहीं सुनी लेकिन अपने मन की बात जरूर कह गए.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गांव के मन की बात चौपाल के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्षियों द्वारा एयर स्ट्राइक पर उठाए जाने वाले सवाल को लेते हुए कहा कि लाशें गिरने का काम हमारा नहीं है. जो लाशें गिनते हैं वह कोई और लोग ही होते हैं. यही नहीं राजनाथ सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान जिस तरह घबरा रहा है अगर एयर स्ट्राइक न हुई होती तो पाकिस्तान की घबराहट न नजर आती.