उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अम्बेडकर नगर : मांगों के लिए आंदोलित हुए प्रधान, 27 को लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन

अखिल भारतीय प्रधान संघ के बैनर तले ग्राम प्रधानों ने अम्बेडकर नगर में प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधानों की मांग है कि पंचायतों को सत्ता सौप कर सत्ता का विकेंद्रीकरण किया जाय. साथ ही मृत्यु होने पर आश्रितों को बीस लाख की बीमा राशि दी जाए.

धरना

By

Published : Feb 20, 2019, 4:31 PM IST


अम्बेडकर नगर :ग्राम पंचायतों को पूर्ण स्वयत्तता देने की मांग को लेकर ग्राम प्रधानों का आंदोलन तेजहो गया है. ग्राम स्वराज जागृति अभियान चलाकर प्रदेश के सभी जिलों में जाकर ग्राम प्रधानों को जागृत किया जा रहा है. इसी के तहत कलेक्ट्रेट मुख्यालय परबुधवार को ग्राम प्रधानों ने धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा. उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा किअगर मांगें पूरी न हुईं तो 27 फरवरी को लखनऊ में पूरे प्रदेश के प्रधान प्रदर्शन करेंगे.

अम्बेडकर नगर में ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन.
अखिल भारतीय प्रधान संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे ग्राम प्रधानों को संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के सभी जिलों में जाकर प्रधानों को जागरूक कर रहे हैं और 27 फरवरी को लखनऊ में प्रदेश भर के प्रधान प्रदर्शनकरेंगे.

ग्राम प्रधानों कीमांग है कि पंचायतों को सत्ता सौंप कर सत्ता का विकेंद्रीकरण किया जाय. ग्राम प्रधानों के मानदेय और भत्ते में बढ़ोत्तरी की जाय. साथ हीमृत्यु होने पर आश्रितों को बीस लाख की बीमा राशि दी जाए.

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को जाति, आय औरनिवास प्रमाण पत्रदेने का अधिकार दिया जाए. साथ उन्होंने अपनी मांग मेंग्राम प्रधानों के विरुद्ध अभियोजन दर्ज करने से पहले उप निदेशक पंचायत से अनुमति ली जाने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details