लखीमपुर खीरी: जिले में जीत की खुशी में एक प्रधान ने विजय जुलूस निकाला और कार में खड़े होकर जश्न मनाते हुए जमकर हवाई फायरिंग की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने प्रधान और उसके कुछ समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच पुलिस कर रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर शस्त्र लाइसेंस निलंबित होंगे. किसी भी प्रधान और जीते प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की छूट नहीं हैं.
यह भी पढ़ें:स्वतंत्र देव सिंह का बयान, 'दुबई और लंदन में भी भव्य मंदिर बनाना चाहते हैं पीएम मोदी'
आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार
जिले के पसगवां थाना इलाके के कलुआ गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गुरमेत सिंह जीतने के बाद प्रमाण पत्र लेकर घर पहुंचे, तो समर्थकों ने जीत के जश्न में जुलूस निकाला. इस दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गुरमेत सिंह भी अपनी खुली कार पर खड़े होकर जनता का अभिवादन कर रहे थे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गुरमेत सिंह एक दोनाली बंदूक हाथ में पकड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. इसके बाद उनके समर्थक गुरमेत सिंह को राइफल पकड़ाते नजर आ रहे हैं. लेकिन, गुरमेत सिंह राइफल का घोड़ा नहीं चढ़ा पाए. इसके बाद समर्थकों ने राइफल और बंदूक उनसे वापस ले ली. नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गुरमेत सिंह और उनके समर्थकों का ये वीडियो पुलिस के हाथ लग गया. जिसके बाद पसगवां पुलिस ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गुरमेत सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्लंघन और आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही आरोपी प्रधान और उनके कुछ समर्थकों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
डीएम ने कहा सस्पेंड होगा शस्त्र लाइसेंस
पंचायत चुनाव में जीत होने पर जश्न मनाने पर शासन ने रोक लगा रखी है. ऐसे में अगर कोई भी प्रधानी जीत का जश्न गांव में मनाता हुआ पाया गया या हर्ष फायरिंग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. कलुआ गांव के वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. अगर जांच में प्रधान दोषी पाए जाते हैं तो उनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित होंगे.