मिर्जापुर: जिले में 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना है. मतदान से पहले सिटी ब्लॉक अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी उर्मिला देवी की तबीयत बिगड़ने के बाद 21 अप्रैल को मौत हो गई. मृत्यु हो जाने के कारण जिला प्रशासन गांव अर्जुनपुर में ग्राम प्रधान पद के मतदान को रद्द कर दिया गया है. अन्य पदों पर मतदान किया जाएगा. निर्वाचन अधिकारी ने नियमों को ध्यान में रखते हुए गांव के प्रधान पद का मतदान नियम के तहत आगे कराए जाने की बात कही है.
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत जब किसी ग्राम में चुनाव के दौरान प्रत्याशी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो उस ग्राम या संबंधित जगह में चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी जाती है. ऐसा ही मामला जिले के सिटी ब्लॉक में हुआ है, जहां प्रधान पद की उम्मीदवार उर्मिला देवी की आकस्मिक मृत्यु हो गई है. इसके कारण वहां चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा है. अन्य सदस्यों और पदों की चुनाव प्रक्रिया तय तिथि के अनुसार होगी. प्रधान पद के चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा बाद में की जाएगी.
तीन बार रह चुकी थीं प्रधान