उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अब सरकारी वाहनों से कोटेदारों तक पहुंचाया जाएगा खाद्यान्न - ration dealer shop

कोटेदारों की दुकानों तक सरकारी वाहनों से खाद्य पदार्थों को भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे कोई भी कोटेदार कालाबाजारी न कर पाए.

खाद्यान्न विभाग

By

Published : Apr 30, 2019, 4:39 PM IST

सोनभद्र:खाद्यान्न विभागों के पास हमेशा शिकायतें आती थी कि राशन वितरण ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है. कोटेदार रास्ते में से ही इसको बेच दे रहे हैं, जिससे आम लोगों को राशन नहीं मिल पाता. इसको रोकने के लिए विभाग सरकारी वाहनों से खाद्य पदार्थों को भेजने की तैयारी कर रहा है.

जानकारी देते देवेंद्र सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी.

खाद्यान्न विभाग ने बनाई रणनीति

  • खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य विपणन विभाग ने नई रणनीति बनाई है.
  • सरकारी वाहनों से खाद्यान्न पदार्थों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों तक पहुंचाया जाएगा.
  • इससे रास्ते में होने वाली कालाबाजारी और डायवर्जन को रोका जा सकेगा.

अनाज को कोटेदार की दुकान पर पहुंचाने के लिए सरकार ने प्रावधान बनाया है. अभी तक कोटेदार अपने परिवहन के माध्यम से अनाज को ले जाते थे, लेकिन नई व्यवस्था के तहत खाद्यान्न सीधे उनकी दुकानों तक मुहैया कराया जाएगा. खाद्यान्न अब जीपीएस लगे वाहनों से सीधे उनकी दुकानों तक जाएगा.

देवेंद्र सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details