बुलंदशहर: जनपद में सोमवार को प्रांतीय रक्षक दल में पांच पदों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न हुई. दसवीं पास योग्यता वाले इन पदों के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग छात्रों ने भी आवेदन किया था. पीआरडी जवान के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास थी लेकिन इन पदों के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग डिग्री धारकों ने भी बड़ी संख्या में आवेदन किए थे.
दसवीं पास पीआरडी जवान भर्ती के लिए पहुंचे डिग्री धारक
- बुलंदशहर में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग में कुल 5 वैकेंसी के लिए प्रांतीय रक्षक दल यानी पीआरडी कर्मचारी के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही थी.
- नियुक्ति के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा और चार पहिया वाहन को ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को वरीयता दी जानी थी.
- कुल पांच पदों में से तीन पद सामान्य वर्ग, एक अन्य पिछड़ा वर्ग और एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थे.
- विकास भवन में पात्र अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के बाद साक्षात्कार के लिए पहुंचे थे.
- इन अभ्यर्थियों में बड़ी तादाद में स्नातक और परास्नातक, बीटेक और एमटेक जैसी तकनीकी डिग्री धारक शामिल थे.
- इन पदों पर नियुक्ति पाने के लिए जरूरी योग्यता दसवीं पास थी लेकिन बेरोजगारी के चलते उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थी भी नियुक्ति पाने की होड़ में एकत्र हुए थे.