लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिवाली के शुभ अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है. राज्यपाल दिवाली के मौके पर राजभवन में 14 नवम्बर, 2020 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक गणमान्य नागरिकों तथा वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट करेंगी.
‘दिवाली से मिलती है अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ने की प्रेरणा’
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि वैभव और प्रकाश का प्रतीक पर्व दिवाली भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों का संवाहक है. यह हमें अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि दिवाली पर्व समाज में सम्पन्नता एवं समृद्धि लाए ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके.
'कोरोना महामारी से बचाव करके मनाएं पर्व'
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य एवं निरोगमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना महामारी को देखते हुए सावधान और सतर्क रहें, भीड़-भाड़ से बचें तथा सामाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए दिवाली का आनंद लें.