गोरखपुरः मंगलवार को जिले के बडहलगंज थाना की पुलिस ने एक फर्जी डीआईजी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार फर्जी डीआईजी स्थानीय थाना क्षेत्र के महदेवा मुहल्ला का निवासी है, जिसका नाम राहुल पाण्डेय है. यह व्यक्ति फर्जी डीआइजी व डिप्टी कमिश्नर बनकर धन उगाही करने का कार्य करता था. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
फर्जी डीआईजी गिरफ्तार
जिले के बड़हलगंज थाने पर प्रेस कान्फ्रेंस कर सीओ गोला श्यामदेव बिंद ने बताया कि राहुल पाण्डेय लम्बे समय से लोगों को फोन कर अपने आप को डीआईजी व कमिश्नर बताकर पुलिस विभाग में प्रमोशन के लिए प्रलोभन देता था. वह अपने आपको मुख्यमंत्री के जनता दर्शन का अधिकारी बताकर भी लोगों को फोन करता था. इसने अपने खाते में काफी पैसा भी लोगों से इकट्ठा कर रखा था.