गोरखपुर: चमकी बुखार की वजह से बिहार में मासूमों की जान जाने के बाद यूपी सरकार भी अलर्ट हो गई है. खासकर गोरखपुर क्षेत्र पर उसकी निगरानी बढ़ गई है जिसकी सीमा बिहार प्रांत से लगती है.
गोरखपुर इंसेफ्लाइटिस की बीमारी का गढ़ माना जाता है. इसलिए सरकार की तरफ से सीएमओ और कमिश्नर को निर्देश जारी कर दिया गया है. सरकार की तरफ से निर्देश में कहा गया है कि चमकी को लेकर तैयारी पूर्ण रखें. अगर इस तरह की बुखार की चपेट में बच्चे आए तो उन्हें मौत के मुंह से बाहर निकाला जा सके. दवाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को प्राप्त हो गया है.
बिहार से सटे इलाकों में बुखार के मरीज तलाशे जाएंगे
- सरकार के आदेश के मुताबिक बिहार से सटे मंडल के गांव में अब बुखार के मरीज तलाशे जाएंगे.
- स्वास्थ विभाग की टीम गांव-गांव जाएगी और इस अभियान में आशा कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा.
- गोरखपुर क्षेत्र इंसेफेलाइटिस जैसी महामारी को झेलता है और बिहार की सीमा से सटा हुआ इलाका है.
- गोरखपुर में बिहार से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं.