मेरठ: व्यापारी से लाखों रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस - goons robbed millions from trader in meerut
जिले में स्टील व्यापारी से लाखों की लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार रात हथियारों के बल पर व्यापारी से लाखों रुपये की लूटपाट की. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
व्यापारी से लाखों की लूट
मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में महिलाओं और मासूम बच्चों के बाद अब लगता है कि व्यापारी भी सुरक्षित नहीं है. मंगलवार देर रात थाना टीपी नगर क्षेत्र में एक स्टील व्यापारी से लाखों की लूट का मामला सामने आया है.
- श्याम स्टील के नाम से दुकान है. यहां मदन गोपाल गुप्ता नामक व्यापारी दुकान बंद करने के बाद घर जा रहे थे.
- इस दौरान कमला नगर गली नंबर 1 के बाहर कुछ बदमाश घात लगाए बैठे थे.
- जैसे ही व्यापारी गली के नजदीक पहुंचा तो व्यापारी के अनुसार वहां मौजूद चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे लाखों रुपये लूट लिए.
- साढ़े सात लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए.
- व्यापारी के बेटे के अनुसार बदमाशों ने लाखों रुपये के साथ दुकान की चाबी और दुकान के कागजात लूट लिए और फरार हो गए.
- वहीं, पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.