उन्नाव: बुधवार को मालगाड़ी का एक कोच पटरी से उतर गया. मालगाड़ी गिट्टी उतारकर कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी. इस दौरान मगरवारा स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन के पीछे वाला कोच पटरी से उतर गया. इसकी सूचना मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. रेल प्रशासन भी फौरन मौके पर पहुंचा.
उन्नाव: पटरी से उतरी मालगाड़ी, टला हादसा - मालगाड़ी
आज उन्नाव के रेल महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. मगरवारा स्टेशन के पास लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी का एक कोच पटरी से उतर गया.
पटरी से उतरी मालगाड़ी
वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सिटी उमेश चंद त्यागी ने बताया कि मगरवारा स्टेशन के लूप लाइन से मालगाड़ी निकल रही थी तभी एक बोगी के चार पहिये पटरी से उतर गए. रेलवे की टीम इसको सुधारने का काम कर रही है. रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी के डिब्बे को हटाने और रेल रूट को क्लियर करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इससे रेलवे यातायात प्रभावित नहीं है. ट्रेनें सुचारु रूप से चल रही हैं.