लखनऊ: गरीब, मजदूर और जरूरतमंद इस लॉकडाउन की वजह से बड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं दूरदराज से प्रवासी मजदूर भूखे पेट घर जाने का सफर तय कर रहे हैं. इस दौरान जहां सरकार ऐसे लोगों की मदद कर रही है वहीं दूसरी ओर समाज की सेवा करने वाले लोग भी लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. मानवता का धर्म निभाते हुए उनको भोजन खिला रहे हैं.
राजधानी के थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज शीला गार्डन मोहल्ले में लोगों ने एक कमेटी बनाई है. जिसमें तकरीबन 50 लोग हैं जो अपने घर के पास एक मकान में खाना बनाते हैं और खाना बनाकर लोगों को मंदिर , रेलवे, स्टेशन और एक्सप्रेस-वे हाईवे पर पैदल चलने वाले लोगों को खाना मुहैया कराते हैं. इन लोगों ने तीन टीमें बनाई हैं. पहली टीम राशन सामग्री को इकट्ठा करके सब्जी और पूड़ी बनाने का कार्य करती है. वहीं दूसरी टीम बनी हुई सब्जी और पूड़ी को पैकेट में पैक करके कार्टून में रखकर इकट्ठा करती हैं. तीसरी टीम खाने के पैकेट निजी वाहनों में रखकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को बांटती है.