कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण की 131वीं बोर्ड बैठक गुरुवार को संपन्न हो गई. मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में शुरू इस बैठक में 13 बिंदुओं पर मोहर लगी. बैठक के बाद मंडलायुक्त ने बताया कि साउथ कानपुर की समस्याओं को दूर करने के लिए साउथ में सभी विभागों से एक-एक अधिकारी को चुनकर कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एडीएम साउथ की तैनाती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
बता दें, साउथ सिटी की 20 लाख आबादी के लिए यह अच्छी खबर है. अभी तक समस्याओं के निस्तारण के लिए साउथ वासियों को उत्तर क्षेत्र में स्थित सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता था. ऐसे में साउथ के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
एडमिनिस्ट्रेशन भवन के लिए जमीन चिह्नित
केडीए अध्यक्ष और मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि साउथ सिटी में प्रशासनिक भवन बनाया जाए. इसके लिए पहले ही बीएन भल्ला अस्पताल बाबूपुरवा की जगह चिह्नित हो चुकी है. भवन का निर्माण विकास प्राधिकरण और नगर निगम संयुक्त रूप से करेगा.
केडीए की 131वीं बोर्ड मीटिंग में कानपुर साउथ के लिए खुशखबरी, मिली ये सौगात
कानपुर विकास प्राधिकरण की 131वीं बोर्ड बैठक गुरुवार को संपन्न हो गई. मंडला आयुक्त डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में शुरू इस बैठक में 13 बिंदुओं पर मोहर लगी. आगे पढ़िए कौन-कौन से लिए गए महत्वपूर्ण फैसले...
बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय
1. दक्षिण कानपुर के निवासियों की लंबे समय से लंबित मांग और आवश्यकताओं को देखते हुए केडीए बोर्ड ने दक्षिण कनपुर में एक समर्पित प्रशासनिक सेटअप स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यहां पर केडीए (दक्षिण) कार्यालय एडीएम दक्षिण, एसपी साउथ, अपर नगर आयुक्त दक्षिण कार्यालय उसी परिसर में होंगे. भवन का निर्माण केडीए और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. यह दक्षिण कानपुर मुद्दों को जल्दी और प्रभावी ढंग से हल करने में मदद करेगा. सेटअप आने में 8 महीने का समय लग सकता है.
2. गंगा बैराज क्षेत्र में विकास गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन, केडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई आदि अधिकारियों सहित एक समर्पित “गंगा बैराज क्षेत्र विकास समिति” की स्थापना की जाएगी.
3. आने वाले वर्षों में स्मूथ ट्रैफिक फ्लो सुनिश्चित करने के लिए बड़े प्रोजेक्ट की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने के लिए अगले 6 महीने में एक व्यापक शहर की गतिशीलता योजना तैयार की जाएगी.
4. हर महीने 3 दिन केडीए विशेष शिविरों का आयोजन अगले 4 महीनों के लिए किया जाएगा. भूखंडों और मकानों के आवंटन से संबंधित सार्वजनिक मुद्दों और समस्याओं को हल करने के लिए मानचित्र स्वीकृति, वापसी, भौतिक कब्जे, रजिस्ट्री आदि के लिए किए जाएंगे.
5. कार धोने, कार की मरम्मत, ड्राइवर आराम स्थान, मिनी कैफे आदि जैसी अतिरिक्त सुविधाओं की व्यावहारिक आवश्यकता को देखते हुए इसे और अधिक व्यावहारिक और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए फूल बैग पार्किंग क्षेत्र में अनुमति दी जाएगी.
6. ट्रांसपोर्ट नगर में 292 भूखंडों के लिए पंजीकरण कुछ नियमों और शर्तों के साथ पंजीकृत ट्रांसपोर्टरों के लिए खोला गया है.
इस बैठक में केडीए उपाध्यक्ष आरके सिंह, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, जलकल जीएम, केस्को जल निगम, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग के आलाअधिकारी मौजूद रहे.