उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सूरत की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, DIOS ने किया कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण - गोंडा समाचार

सूरत के कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने के बाद से गोंडा में शिक्षा विभाग एलर्ट हो गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक जगह-जगह कोचिंगों का दौरा कर वहां के सुरक्षा मानकों के जांच में जुट गए हैं.

सूरत में कोचिंग सेंटर में आग की घटना से हरकत में आया गोंडा जिला प्रशासन.

By

Published : May 26, 2019, 3:50 AM IST

गोंडा: 24 मई को सूरत के एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 20 छात्रों की मौत हो गई थी. इस हृदय विदारक घटना को लेकर गोंडा में शिक्षा विभाग एलर्ट हो गया है. जिले में भी कई कोचिंग संस्थान हैं जो कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उचित कदम उठाने में असमर्थ हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक जगह-जगह कोचिंग संस्थानों का दौरा कर वहां के सुरक्षा मानकों का जांच कर रहे हैं.

सूरत में कोचिंग सेंटर में आग की घटना से हरकत में आया गोंडा जिला प्रशासन.
  • जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार मुख्यालय के महिंद्रा कोचिंग का निरीक्षण करने पहुंचे.
  • अनूप कुमार ने कोचिंग में केवल एक ही रास्ता होने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रबंधक को सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का निर्देश दिया.
  • जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिले के सभी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण शुरू किया गया है.
  • जिन कोचिंग संस्थानों का कार्यालय से पंजीकरण नहीं है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

"कोचिंग में 206 बच्चे है और आने-जाने का एक ही रास्ता है. कोई ऐसी घटना होती है तो बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं होगा"

- राघवेंद्र सिंह, महेंद्रा कोचिंग के मैनेजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details