उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भदोही: 30 जून तक बंद रहेगा सीता समाहित स्थल, मंदिर प्रबंध समिति ने लिया फैसला - maa sita temple

यूपी के भदोही जिले में स्थित सीता समाहित स्थल पर मां सीता के मंदिर के कपाट 30 जून तक न खोलने का फैसला लिया गया है. मंदिर प्रबंध समिति ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लिया है.

etv bharat
30 जून तक बंद रहेंगा सीता समाहित स्थल

By

Published : Jun 8, 2020, 11:00 PM IST

भदोही:सरकार ने सोमवार 8 जून से देश के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी है. भदोही में सीता समाहित स्थल पर स्थित मां सीता के मंदिर के कपाट अभी नहीं खुलेंगे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मंदिर को 30 जून तक बंद रखने का प्रबंध समिति ने निर्णय लिया है.

बताया जाता है कि यह वही स्थान है जहां मां सीता ने अपने आप को धरती में समाहित कर लिया था. मां जानकी के मंदिर में आम दिनों में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या श्रद्धालु आते हैं. सीता मां के मंदिर के पास भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा है.

भगवान हनुमान की इस प्रतिमा को देखने भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मान्यता है कि हनुमान जी की जहां प्रतिमा है, वहां लव-कुश ने उन्हें बंदी बनाया था. इसलिए उसी स्थान पर विशाल प्रतिमा बनाई गई है.

दरअसल जनपद समेत पूरे प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी वजह से मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि मां सीता और हनुमान मंदिर के गेट को बंद रखा गया है.

कुछ श्रद्धालु सोमवार को जरूर यह सुनकर पहुंचे थे कि आज से मंदिर खुल रहे हैं, लेकिन मंदिर बंद होने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा है. मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि अभी 30 जून तक मंदिर को श्रद्धालुओ के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details