कन्नौज:प्रेम प्रसंग के विवाद में लड़की के पिता ने लड़के के भाई को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायलहो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि छिबरामऊ कोतवाली के मानिकपुर गांव में रहने वाले घायल युवक के भाई का आरोपीकी बेटी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका कल शाम से गायब थे.
कन्नौज में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के पिता ने लड़के के भाई को मारी गोली - प्रेमी प्रेमिका
कन्नौज में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के पिता ने लड़के के भाई को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
छिबरामऊ कोतवाली के मनिकापुर गांव निवासी घायल के भाई का प्रेम आरोपीकी बेटी से चल रहा था. इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच तनातनी बनी हुई थी. घटना के एक दिन पहले दोनों प्रेमी-प्रेमिका घर से फरार हो गए थे. घर से लड़की गायब होने पर आरोपीने जब अंकुल के पास शिकायत लेकर पहुंचा तोदोनों के बीच विवाद हो गया.
इसी दौरान आरोपी ने युवकको दौड़ाकर गोली मार दी. गोली युवक के पीठ में जा लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पीड़ित ने बताया कि वो खेत में काम कर रहा था, उसी दौरान आरोपी ने उसको दौड़ाकर गोली मार दी.