उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदला जौनपुर का मिजाज, लड़कियां सीख रहीं जूडो-कराटे - up news

शिराज-ए-हिंद के नाम से मशहूर जौनपुर कभी मूली, मक्का और इमरती के लिए मशहूर था, लेकिन अब यहां का मिजाज बदलने लगा है. यहां की लड़कियां अब आत्मरक्षा के गुर सीखने में जुटी हैं. लड़कियां जूडो-कराटे सीखकर खुद को मजबूत और आत्मनिर्भर बना रही हैं.

लड़कियां सीख रही कराटे

By

Published : May 14, 2019, 10:56 AM IST

जौनपुर:जिले में 5 साल से लेकर 20 साल तक की लड़कियां जूडो-कराटे सीखकर खुद को मजबूत बना रही हैं. आत्मरक्षा के गुर सीखकर ये लड़कियां फब्तियां कसने वाले लड़कों के लिए अब किसी मुसीबत से कम नहीं होंगी.

5 से 20 साल तक की लड़कियां सीख रही कराटे.
  • घरवालों के विरोध के बाद भी बड़ी संख्या में लड़किया आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखने के लिए आगे आई हैं.
  • इन लड़कियों को घर परिवार से लेकर समाज का भी विरोध झेलना पड़ा है.
  • इस सबकी परवाह न करते हुए इन लड़कियों ने आत्मरक्षा के लिए खुद को मजबूत और आत्मनिर्भर बना लिया है.
  • कराटे सीख रही सोनाली का कहना है कि अब उन्हें किसी का डर नहीं है. उन्हें छेड़ने से पहले लड़कों को सोचना होगा.
  • कराटे सीखा रहे अंर्तराष्ट्रीय पदक प्राप्त कर चुके संजीव शाहू ने बताया कि उनकी क्लास में लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा है.
  • उन्हें आत्म रक्षा के उपाय सीखने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details