लखनऊ:पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है. इस दौरान एक साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, आरोपी ने बीते साल एक युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था.
लखनऊ: एक साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस अपराधों पर लगाने के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में एक साल से फरार चल रहे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एक साल पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले वेद प्रकाश अभियुक्त की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. बताया जा रहा है वेद प्रकाश ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था. उसके बाद वीडियो बनाकर वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था. इस संबंध में धारा 328, 323, 504, 506 , 376 , 406 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
इंस्पेक्टर अलीगंज के मुताबिक, बीते साल युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म के मामले में एक अभियुक्त वेद प्रकाश फरार चल रहा था. पुलिस को इस अभियुक्त की तलाश थी. पुलिस ने टीम गठित कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.