रामपुर: जिले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि स्वार कोतवाली क्षेत्र में युवक शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा. वहीं कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रामपुर: शादी का झांसा देकर प्रेमी डेढ़ वर्ष तक लूटता रहा प्रेमिका की आबरू - शादी का झांसा
उत्तर प्रदेश के रामपुर से ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवक शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा. फिलहाल मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की बात कह रही है.
जानकारी देते एएसपी अरुण कुमार सिंह.
जानें पूरा मामला
- युवक और किशोरी एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
- दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस दौरान युवक किशोरी को शादी का झांसा देता रहा.
- जब किशोरी ने शादी के लिए जोर दिया तो युवक मुकर गया. इसके बाद किशोरी ने अपनी आप बीती परिजनों को बताई.
- किशोरी के परिजनों ने न्यायालय में मामले की शिकायत की, जिस पर न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.
- न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
कोर्ट के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज हुआ है. लड़का और लड़की एक ही जाति के है और पड़ोसी है. इनका रिश्ता तय हुआ था जिसके बाद लड़के ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने से मना कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
-अरुण कुमार सिंह, एएसपी