संतकबीर नगर: आपसी विवाद के चलते दबंगों ने एक युवती को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. पांच दिन बीत जाने के बाद भी मामले की सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित अपनी बेटी को गोद में लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया. जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवती का मेडिकल कराने और एसपी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
बेटी को गोद में लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा पिता, बोला- साहब! मेरी बेटी की जिंदगी बचा लो - santkabir nagar news
संतकबीर नगर के दुधारा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक युवती को दबंगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. वहीं पांच दिन तक थाने में सुनवाई न होने से परेशान पीड़ित पिता अपनी बेटी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया. पीड़ित के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचते ही हड़कंप मच गया. वहीं जिलाधिकारी ने युवती का मेडिकल कराने और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया.
जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आदेश.
क्या है मामला
- दुधारा थाना क्षेत्र के स्थित छतरापार गांव में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का मामला सामने आया है.
- किसी विवाद को लेकर दबंगों ने बाबूराम के घर जाकर उनकी बेटी पूजा को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
- पीड़ित जब थाने पर अपनी फरियाद लेकर गया तो पुलिस कार्रवाई करने से कतराने लगी.
- पांच दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पीड़ित अपनी बेटी को गोद में लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया.
- डीएम ने तुरंत डॉक्टर को बुलाकर पीड़ित युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया.
- इसके साथ ही एसपी से बात कर तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.