उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: तेज रफ्तार ट्रक ने 14 वर्षीय बालिका को मारी टक्कर, मौत - सोनभद्र सड़क हादसा

सोनभद्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने 14 वर्षीय बालिका को टक्कर मार दी. इससे बालिका की मृत्यु हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

सोनभद्र सड़क हादसा

By

Published : Apr 21, 2019, 9:18 PM IST

सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली इलाके के मेन बाजार में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी 14 वर्षीय बालिका को टक्कर मार दी. इससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तत्काल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवाया, जहां डाक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया.

सोनभद्र में सड़क हादसे में बालिका की मौत.


कैसी हुई घटना:-

  • घटना दुद्धी कोतवाली इलाके के मेन बाजार की है.
  • यहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय अज्ञात बालिका घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बालिका को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. यहां डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया.
  • वहीं स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि मेन बाजार पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे सड़क काफी सकरी हो गई है. इस कारण यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है पर प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details