बहराइच: पयागपुर थाना क्षेत्र के पयागपुर-इकोना मार्ग स्थित ग्राम नेजाभार निवासी सात वर्षीय मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बच्ची को रौंद दिया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार कार आयी और बच्ची को चपेट में ले लिया.
तेज रफ्तार कार ने बच्ची को रौंदा, मौत
बहराइच में एक सात वर्षीय मासूम सड़क हादसे का शिकार हो गई. बताया जाता है कि घर के पास सड़क किनारे खेल रही बच्ची को एक अनियंत्रित कार ने रौंद दिया. हादसे में बच्ची की मौत हो गई.
थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के नेजाभार निवासी बच्ची हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसे इकौना सीएचसी में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखकर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, जहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता पवन कुमार की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. दुर्घटना में शामिल वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बाजारों में बिक रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की नकली खेप, STF ने एक को दबोचा