उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जालौन: बेतवा नदी में पिता के साथ नहाने गई बच्ची की डूबकर हुई मौत - 10 year girl drowned

उत्तर प्रदेश के जालौन में बेतवा नदी में पिता के साथ नहाने गई 10 साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई. बता दें कि बच्ची का पैर फिसल गया था, जिसके कारण वह तेज बहाव में बह गई.

बच्ची की नदी में डूबने से मौत
बच्ची की नदी में डूबने से मौत

By

Published : Sep 1, 2020, 7:07 PM IST

जालौन: जिले के कोटरा इलाके से निकली बेतवा नदी में नहाते समय 10 साल की मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई. बच्ची का पैर फिसलने से तेज बहाव में बह जाने के कारण डूबकर मौत हो गई. पिता सहित स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण बच्ची डूबते हुए काफी आगे निकल गई. सूचना पर पहुंची कोटरा थाने की पुलिस ने बच्ची के शव को ढूंढने के लिए गोताखोरों को लगा दिया है.

घटना उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कोटवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे की है, जहां नरसिंह इलाके की रहने वाली 10 वर्षीय जोया अपने पिता रफी के साथ नहाने गई थी. तभी पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गई. पिता ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह बचा न सके. इसकी सूचना कोटरा पुलिस को दी गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की दो टीमों को बच्ची के शव को खोजने में लगा दिया. हालांकि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के शव का पता नहीं चल सका है.

वहीं दूसरी घटना जालौन के महेवा ब्लाक में हुई, जहां सरसई गांव में यमुना नदी में नहाने गए 15 वर्षीय युवक का पैर फिसल गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ परिजनों को दी गई और गोताखोरों की मदद से उसके शव को ढूंढने के लिए टीमों को लगा दिया. हालांकि यमुना नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए युवक का शव मिलने में बहुत मुश्किल हो रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details