उन्नाव: घटना गंगाघाट कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जहां 13 मई से घर से गायब युवती का पुलिस ने शव बरामद किया है. वहीं मृतका के परिजनों ने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की है. जानकारी के मुताबिक मृतका का क्षेत्र के एक युवक से प्रेम-प्रसंग था. 13 मई को दोनों घर से गायब हो गए. वहीं युवक के गायब होने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. साथ ही युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की थी. फिलहाल युवती का शव मिलने के पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है.
उन्नाव: 13 मई को घर से लापता युवती का मिला शव, ऑनर किलिंग की आशंका - girl dead body found in unnao
13 मई को घर से गायब युवती का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. युवती का शव मिलने पर लोग ऑनर किलिंग की आशंका जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवती का प्रेम-प्रसंग क्षेत्र के एक युवक से था. वहीं युवती के गायब होने के बाद से युवक का भी अब तक कोई पता नहीं है.
उन्नाव में 13 मई से गायब युवती का मिला शव.
क्या है पूरा मामला-
- 13 मई से घर से गायब हुई युवती का मिला शव, ऑनर किलिंग से जोड़कर देख रहे लोग.
- शव मिलने के बाद प्रेम-प्रसंग का मामला क्षेत्र में बना चर्चा का विषय.
- परिजनों ने मृतका की पहचान अपनी बेटी के रूप में की.
- युवक का अभी तक नहीं है पता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका.
- सभी बिंदुओं पर पुलिस गहराई से कर रही है जांच.
उन्नाव सीओ सिटी उमेश चंद त्यागी ने बताया कि जो लाश मिली है, उसकी शिनाख्त माखी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती के रूप में की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उमेश चंद त्यागी, सीओ सिटी