जौनपुर : कांग्रेस ने बीते सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस घोषणा पत्र में युवाओं के रोजगार से लेकर किसानों की सुविधाओं समेत कई लुभावने वादे शामिल हैं. वहीं योगी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इसे खोखला बताया है.
जौनपुर : योगी के मंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया खोखला - घोषणा पत्र को बताया खोखला
सूबे के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को खोखला बताया है. साथ ही कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाएगी.
सूबे के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव गुरुवार को अपने गृह जनपद जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आदमी को देश के बारे में कुछ पता ही नहीं है. गन्ना और शरबत क्या होता है, आलू कहां पैदा होता है, जिसे यह भी नहीं पता वह देश कैसे चलाएगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जो घोषणा पत्र है वह खोखला है. वो कोई भी घोषणा करें उसे वह पूरा नहीं कर सकते है क्योंकि कांग्रेस ने लगभग 55 सालों तक राज्य किया हैं. उस शासन काल में जब जनता की अपेक्षा पर खरा नहीं उतर पाए, विकास नहीं कर पाए तो अब कहां से कर लेगें.