उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे हथियाई नौकरी, अब बर्खास्तगी की तैयारी - बेसिक शिक्षा विभाग ,सुलतानपुर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में फर्जी डिग्रियों के सहारे शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे कर्मचारियों की बर्खास्तगी की तैयारी की जा रही है. एसटीएफ की जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने एक ही गांव के दो सगे भाई और एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

के.के. सिंह ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,सुलतानपुर

By

Published : Jun 5, 2019, 11:05 PM IST

सुलतानपुर :मुन्नाभाइयों का हस्तक्षेप शिक्षा विभाग में भी बढ़ चला है. ऐसे में तीन मुन्नाभाईयों की पहचान की गई है, जिन्होंने बीएड और बीए की फर्जी डिग्री लगाकर शिक्षक की नौकरी हथिया कर रहे हैं. एसटीएफ की जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने एक ही गांव के दो सगे भाई और एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. जिसपर बेसिक शिक्षा महकमे ने नोटिस जारी कर बर्खास्तगी की प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब इन्हें सरकारी नौकरी से बाहर निकालने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इसके बाद एफआईआर दर्ज कर मुन्नाभाईयों को जेल भेजा जाएगा और उनके वेतन की रिकवरी भी की जाएगी.

मीडिया से बात करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,सुलतानपुर, के.के. सिंह
जानें क्या है पूरा मामला-
  • पूरा मामला कादीपुर तहसील क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.
  • यहां 3 शिक्षकों की बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से तैनाती की गई थी.
  • यह तीनों जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील अंतर्गत बनुआडीह भागलपुर गांव के रहने वाले हैं.
  • कादीपुर के डंडिया में सहायक अध्यापक अंबिका और भटपुरा के सहायक अध्यापक अमरदेव यादव सगे भाई हैं. वहीं सुरेंद्र सुरेश चंद्र यादव भी उसी गांव के रहने वाले हैं.
  • तीनों शिक्षक बीए और बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाए हुए थे.
  • पूरे मामले की उच्चस्तरीय शिकायत पर एसटीएफ जांच गठित की गई थी.
  • एसटीएफ जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी सुल्तानपुर को प्रेषित की गई जिसमें पाया गया कि इन तीनों शिक्षकों ने बीए और बीएड की फर्जी डिग्री लगाई है.
  • इसके आधार पर अब इन्हें बर्खास्तगी की तैयारी की जा रही है.
  • बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले ही निलंबित कर चुका है. शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से मुन्नाभाइयों में हड़कंप मचा हुआ है.
  • अन्य विभागों में घुसे मुन्ना भाई भी सकते में आ गए हैं.

तीनों शिक्षकों को एसटीएफ की जांच में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी हथियाने को दोषी पाया गया है. नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.अब इन्हें निलंबित किया जा चुका है. अब बर्खास्त की तैयारी की जा रही है.इसके बाद वेतन रिकवरी और एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.

-के.के. सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,सुलतानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details