उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: ये प्रत्याशी राजनीति में आना चाहते हैं अव्वल, लेकिन जनरल नॉलेज में फेल - up poltics

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन जनपद जौनपुर में 25 से ज्यादा लोगों ने नामांकन भरा. जौनपुर के विकास के लिए प्रत्याशियों ने बड़े-बड़े मॉडल बताए. वहीं जनरल नॉलेज में एकदम फेल नजर आए. जब उनका टेस्ट किया गया तो उन्हें भारत के राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के बारे में भी नहीं पता था. भारत का संविधान कब लागू हुआ था इस सवाल का जवाब भी वह नहीं दे सके.

लोकसभा चुनाव

By

Published : Apr 24, 2019, 8:56 AM IST

जौनपुर: मछली शहर एवं सदर सीट लोकसभा सीट पर छठे चरण में मतदान होना है. मंगलावार को नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन था. कल 25 लोगों ने अपना नांमाकन भरा. इस दौरान नामांकन भरने आए सजग समाज पार्टी के नेता योगेंद्र कुमार ने बताया कि जौनपुर के विकास के लिए गांव-गांव तक शिक्षा व्यवस्था एक करना हैं. हम हर गांव में पानी एवं बिजली, सीवर की सप्लाई देना चाहते हैं.

जौनपुर में छठे चरण में होगा मतदान.

जब उनसे पूछा गया कि भारत के राष्ट्रगीत में क्या है तो नेता जी राष्ट्रगान गाने लगे. भारतीय संविधान कब लागू हुआ था इस सवाल पर नेताजी ने कहा कि सब आपको बता दिया जाएगा. आप सांसद के बारे में पूछे क्या कार्य हैं.

मछली शहर लोकसभा से नामांकन करने आए राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से चंचल कुमार ने बताया कि हम मछली शहर में मड़िहान तहसील में मेडिकल कॉलेज बनवाने का काम करेंगे और मछली शहर में इंजीनियर कॉलेज बनवाने का काम किया जाएगा. चंचल से जब पूछा गया कि राष्ट्रीय गीत क्या है तो उन्होंने राष्ट्रीय गान गाना शुरू कर दिया भारत का संविधान कब लागू हुआ था तो उन्होंने 15 अगस्त 1947 बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details