बहराइच: जिले में प्रवासी मजदूरों और अन्य ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि योजना के तहत 12 विभिन्न मंत्रालयों के आपसी तालमेल से रोजगार सृजन के लिए कार्यों को संपादित कराया जाएगा.
कामगारों को गांव में ही मिलेगा रोजगार
बहराइच में प्रवासी श्रमिकों और स्थानीय कामगारों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी कवायद शुरू हो गई है. डीएम शंभू कुमार ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों और ग्रामीणों के लिए गांव में ही रोजगार देने की योजना तैयार की गई है.
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत भारत सरकार के 12 विभिन्न मंत्रालयों के आपसी तालमेल से 25 कार्यक्रमों/परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसके तहत रोजगार सृजन के लिए कार्य कराया जाएगा.
विभिन्न परियोजनाओं को किया शामिल
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, रेलवे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ऊर्जा, गंगा प्रोजेक्ट, तरल एवं ठोस अपशिष्ट मैनेजमेंट वर्क, तालाब, कैटल शेड, पोल्ट्री शेड, वर्मी कंपोस्ट, राष्ट्रीय मार्ग, ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण, जल संचयन एवं सिंचन कार्य, कुओं का निर्माण, पौधरोपण तथा उद्यान सहित 25 परियोजनाओं को शामिल किया गया है. यह कार्य मनरेगा कन्वर्जेंस विभागों के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा.