बरेली:यूपी के बरेली में एक गायिका ने आरोप लगाया कि उसके प्रेमी और उसके भाई ने साथ मिलकर गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. युवती का आरोप है कि उसके साथ देवी जागरण में काम करने वाले युवक और उसके भाई ने पहले तो उसके साथ दुष्कर्म किया और साथ ही हैवानियत की सारी हदें भी पार दीं.
जानें क्या है मामला
- हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव में देवी जागरण गायिका से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
- हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती जागरण पार्टी में काम करती है.
- जागरण पार्टी में काम करने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई और फिर दोनों एक साथ रहने लगे.
- इसके बाद युवती जागरण पार्टी में गायिका और झांकी कलाकार के रूप में काम करने लगी.
- 2 दिन पहले युवती के साथ उसके प्रेमी ने अपने भाई के साथ मिलकर उसके साथ दरिंदगी की.
- गंभीर हालत में युवती को पहले नवाबगंज सीएचसी और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया.
- गंभीर घायल युवती बोलने की स्थिति में भी नहीं है और उसके नाजुक अंग पर भी गंभीर जख्म हैं.
- उसके पिता का कहना है कि साथी कलाकार बेटी को अगवा कर ले गया और अहमदाबाद गांव में साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
- घटना की शिकायत पर हाफिजगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है.
- इस घटना के बाद पीड़िता काफी डरी हुई है.
- पीड़िता का कहना है कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.