हाथरस:उत्तर प्रदेश में बेटियों के प्रति हो रहे अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी ने तीन लोगों पर अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़ित लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कार में अगवा कर छात्रा को ले गए थे आरोपी
हाथरस गेट कोतवाली इलाके के एक गांव की लड़की हाईस्कूल की छात्रा है. आरोप है कि तीन युवक उसे 27 मई को कार में जबरन पकड़ कर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित लड़की के अनुसार आरोपी बाद में उसे खुर्जा (बुलंदशहर) छोड़कर फरार हो गए.