उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथरस: छात्रा ने तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का लगाया आरोप - पॉस्को एक्ट

यूपी के हाथरस जिले में एक छात्रा ने तीन लोगों पर अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद डॉक्टरी परीक्षण कराया है.

hathras news
तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का लगा आरोप.

By

Published : Jun 6, 2020, 12:40 PM IST

हाथरस:उत्तर प्रदेश में बेटियों के प्रति हो रहे अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी ने तीन लोगों पर अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं पीड़ित लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का लगा आरोप.

कार में अगवा कर छात्रा को ले गए थे आरोपी
हाथरस गेट कोतवाली इलाके के एक गांव की लड़की हाईस्कूल की छात्रा है. आरोप है कि तीन युवक उसे 27 मई को कार में जबरन पकड़ कर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़ित लड़की के अनुसार आरोपी बाद में उसे खुर्जा (बुलंदशहर) छोड़कर फरार हो गए.

वहीं घटना की जानकारी होने पर पीड़ित किशोरी के पिता ने हाथरस गेट कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने धारा 363, 366, 376डी, 506 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया है.

पुलिस ने बताया कि लड़की को कोर्ट में पेश किया गया. अरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं. जांच पड़ताल के बाद ही मामले में स्थिति साफ हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details