फर्रुखाबाद: जिले में पुलिस ने गंगा बोट से वीडियोग्राफी करवाई है. पिछले दिनों गंगा में शव प्रवाहित किए जाने की घटनाएं सामने आने के बाद जिले की पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने बोट से गंगा में गश्त कर वीडियोग्राफी करवाई. नागरिकों को भी गंगा में शव नहीं प्रवाहित करने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन के अनुसार शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद में वाहन की टक्कर से 3 सिपाही घायल
'रोका जाए शवों का प्रवाह'
पांचाल घाट चौकी प्रभारी बलराज भाटी ने सिपाहियों के साथ गंगा में बोट से गश्त किया. उन्होंने गंगा की वीडियोग्राफी भी करवाई. नागरिकों से कहा कि यदि जो लोग शव को प्रवाहित करने के लिए नाव पर भी ले गए, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गंगा में हर हाल में शवों को जल प्रवाह करने से रोका जाएगा.
'परिजनों की जाएगी मदद'
पांचाल घाट चौकी प्रभारी बलराज भाटी ने बताया कि यदि किसी परिजन के शव का अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था नहीं है, तो वह उन्हें जानकारी दें. वह तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये स्वीकृत करवाएंगे. शासन ने इस संबंध कड़ी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.