मेरठ : शहीद अजय कुमार का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. शहीद को मुखाग्नि उसके ढाई साल के मासूम बेटे आरव ने दी. इस नजारा को देखकर हर किसी की आंखें नम हो उठी.
शहीद अजय कुमार को दी गई अंतिम विदाई. शहीद अजय कुमार को अंतिम बिदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. शहीद का अंतिम संस्कार पतला स्थित चौधरी चरण स्मारक जनता कॉलेज के मैदान में किया गया. अजय कुमार के पार्थिव शरीर को स्थानीय लोग बाइपास से मोदीनगर से निवाडी होते हुए उसके गांव बसी टिकरी ले जाना चाहते थे, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया.
ग्रामीणों का कहना था कि वह जानी खुर्द होते हुए गंगनहर से ही बसी टिकरी गांव लेकर जाएंगे. बाद में ग्रामीणों द्वारा बताए गए रास्ते से ही शहीद का पार्थिव शरीर ले जाया गया. शहीद अजय कुमार की अंतिम यात्रा के दौरान रास्तों में जगह-जगह उसके पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा की गई. साथ ही शहीद जवान को सैल्यूट भी किया गया.
शहीद का अंतिम संस्कार में केंद्रीय राज्यमंत्री सतपाल सिंह, सिवाल खास विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जितेन्द्र सतवई, प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक संगीत सोम, राज्य सभा सदस्य कांता कर्दम, श्रम कल्याण बोर्ड चेयरमैन सुनील भराला आदि के अलावा रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, राजकुमार सांगवान, चौधरी यशवीर सिंह आदि भी अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे.