उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: कोरोना महामारी के चलते आढ़ती नहीं मनाएंगे ईद - coronavirus cases in india

यूपी के सहारनपुर जिले स्थित फल एंव सब्जी मंडी के आढ़ती इस बार ईद नहीं मनाएंगे. उन्होंने ये फैसला कोरोना महामारी के चलते किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि ईद पर खर्च होने वाले पैसों से गरीब और मजदूरों की सहायता की जाएगी.

etv bharat
कोरोना के चलते मंडी आढ़ती नही मनाएंगे ईद

By

Published : May 25, 2020, 5:07 AM IST

सहारनपुर: जिले के देवबंद में स्थित फल व सब्जी मंडी के आढ़तियों ने रविवार को मंडी में एक बैठक की. जिसमें सभी आढ़तियों ने कोरोना वायरस के चलते इस बार ईद न मनाने का फैसला लिया. इस दौरान फल आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुलेमान फारूकी के कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण देश ही नहीं पूरी दुनिया बहुत बड़ा संकट झेल रही है. साथ ही लॉकडाउन के चलते व्यापार ठप हो चुके हैं. जिसकी सबसे ज्यादा मार गरीब व मजदूर झेल रहा है.

कोरोना के चलते मंडी आढ़ती नही मनाएंगे ईद

आढ़ती गरीबों और मजदूरों की करेंगे मदद
उन्होंने कहा की हम जो पैसे ईद में खर्च करते, उन पैसों से गरीब, मजदूर चाहे वो हिन्दू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई हो, किसी भी धर्म या जाति का हो, इन सबकी मदद करेंगे. साथ ही ईद नहीं मनाएंगे.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6049 पहुंचा आंकड़ा

जेल में बंद कैदियों की मदद कर रहे आढ़ती
मंडी के सभी आढ़ती जेल में कैदियों की भी मदद कर रहे हैं. साथ ही कैदियों को पूरे महीने का सामान भिजवाया गया है. जिन कैदियों के पास कपड़े, चप्पल नहीं है. उन कैदियों को मंडी की तरफ से सामान पहुंचाया जा रहा है. साथ ही मंडी के आढ़तियों ने अपील की है कि सभी प्रशासन का पूरा सहयोग करें और सड़क पर न निकलें. साथ ही अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details