उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जालौन: युवक का दोस्त ही निकला हत्यारा, भेजा गया जेल - दोस्त ने की थी युवक की हत्या

यूपी के जालौन में बीते दिनों हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

jalaun news
दोस्त ने की युवक की हत्या

By

Published : Jun 19, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 8:57 PM IST

जालौन:कोच कोतवाली क्षेत्र के आराजी लाइन में 15 जून को एक शख्स की गला घोटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. अपर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को इस हत्या का खुलासा किया है. एएसपी के मुताबिक हत्या युवक के दोस्त ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि 15 जून को आराजी लाइन के पास एक शव मिला था. मृतक की पहचान इकराम कुरैशी के रूप में हुई थी. इस मामले में मृतक के पिता ने दीने और मूंगा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. कोच कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की टीम इस मामले की जांच कर रही थी.

दोस्त ने की युवक की हत्या

गमछे से गला घोंटकर की थी हत्या
पुलिस की कार्रवाई में नामजद किए गए लोगों का हत्या में शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर इकराम के दोस्त विनोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. विनोद ने बताया कि 15 जून को दोनों ने साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान दोनों का किसी बात पर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि विनोद ने अपने गमछे से इकराम की गला घोंटकर हत्या कर दी.

आरोपी को भेजा गया जेल
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से इकराम की हत्या में प्रयुक्त हुआ गमछा भी बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही इस घटना का खुलासा करने की लिए पुलिस को प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details